पुलिस कर्मी को सरेआम मारी गोली

By: Aug 1st, 2019 12:01 am

अंबाला छावनी का मामला, पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को उतारा मौत के घाट

अंबाला – हरियाणा के अंबाला छावनी में बुधवार सुबह कुख्यात बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी की गोलियां मार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार चार बदमाश पंजाब नंबर की मारुति कार में सवार हो कर आए और चाय की दुकान पर बैठे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर सतविंदर उर्फ काका सिंह को अपना शिकार बना कर मौके से फरार हो गए। बादमाशों ने कार से उतरते हवा में गोलियां चलाते और हाथों में रिवाल्वर लिए की तस्वीरें साथ की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की पहचान की पुष्टि करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर सतविंदर रोज की तरह फुटबॉल खेल कर गांधी मार्किट में एक दुकान पर चाय पीने गए थे कि पंजाब नंबर की एक मारुति दुकान से कुछ ही दूरी पर आकर रुकी । मारुति से नीली टोपी पहने एक युवक उतरा और दुकान में जा कर सिगरेट लेकर आया और यह भी भांप आया कि सतविंदर के साथ उस समय कितने लोग हैं। फिर वह वापिस गया और कर में बैठ गया। कुछ ही क्षण में मारुति कार से वह अपने तीन साथियों सहित उतरा और हाथों में रिवाल्वर ले कर चाय की दुकान में बैठे सतविंदर सिंह पर टूट पड़े और उसके सर में दो या तीन गोलियां मारी। इस दौरान सेवानिवृत्त सतविंदर मौके पर ही ढेर हो गया, तो तीनों अपराधी हाथों में रिवाल्वर लिए हवाई फायर करते हुए फिल्मी स्टाइल में कार में बैठ कर फरार हो गए।

आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित

पुलिस अधीक्षक अंबाला अभिषेक जोरवाल ने कहा है कि सतविंद्र सिहं उर्फ  काका निवासी कृष्णानगर थाना महेशनगर की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार करने के लिए उप-पुलिस अधीक्षक अंबाला छावनी के नेतृत्व में सीआईए-दो व प्रबंधक थाना अंबाला छावनी  की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App