पुलिस भर्ती परीक्षा की होगी वीडियोग्राफी

By: Aug 4th, 2019 12:01 am

हमीरपुर में दो परीक्षा केंद्रों में 12 से एक बजे तक होगी लिखित परीक्षा, सुबह दस बजे केंद्र पर रिपोर्ट करना जरूरी

हमीरपुर -जिला में 88 पदों पर आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की वीडियोग्राफी होगी।  परीक्षा के लिए हमीरपुर में दो केंद्र निर्धारित किए गए हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2019 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर व डीएपी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलासी में किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से लेकर एक बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित होगी।  ग्राउंट टेस्ट उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा केंद्र में सुबह दस बजे रिपोर्ट करनी होगी। समय पर नहीं पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलावा पत्र संबंधित ईमेल आईडी और पंजीकरण मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजे दिए गए हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी कारणवश बुलावा पत्र प्राप्त नहीं हुआ है तो वह अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र हेतु कार्यालय पुलिस अधीक्षक हमीरपुर में आठ अगस्त 2019 तक सुबह दस से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकता है।  उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को लिखित पीक्षा के दौरान अपने साथ बुलावा पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड), नीला/काला बॉल पेन केवल, कार्डबोर्ड लाना होगा। परीक्षा भवन के अंदर किसी भी अभ्यर्थी को  कोई भी इलेक्ट्रिक वस्तु जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा व बैग, आपत्तिजनकर पदार्थ इत्यादि ले जाने की सख्त मनाही है। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की वीडियोग्राफी होगी। बता दें कि हमीरपुर में 16 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में जिला हमीरपुर के उम्मीदवारों के लि पुरूष आरक्षियों के 56 पद, आरक्षी चालकों के 16 पद व महिला आरक्षियों के 16 पदों की भर्ती हेतू शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस मैदान में आयोजित की गई थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App