पेंशनर्ज को दें महंगाई भत्ता-एरियर

By: Aug 27th, 2019 12:01 am

परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने उठाई मांगें

सुंदरनगर – हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच कार्य समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी की अध्यक्षता में कृषि सामुदायिक भवन सुंदरनगर में संपन्न हुई। बैठक में निगम के निदेशक ओम प्रकाश नायक मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। मंच की ओर से मुख्यातिथि निदेशक ओम प्रकाश नायक को सम्मानित किया गया। तदोपरांत बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से आए जिला अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट और पेंशन संबंधित समस्याओं के बारे में अपने सुझाव रखे। प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी ने कहा कि इस वक्त छह हजार पेंशनर अव्यवस्था की मार से जूझ रहे हैं और तीन हजार कर्मी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से पेंशनरों की पेंशन का स्थायी समाधान किया जाने की मांग उठाई। मंच ने मांग उठाई कि 27 प्रतिशत महंगाई भत्ते का बकाया एरियर भुगतान दिया जाए, वर्ष 2017 से 18 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जिन्हें पेंशन प्रदान की गई है, लेकिन पेंशन का पिछला बकाया नहीं दिया गया, उन्हें भुगतान किया जाए, वर्ष 2017 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेजुएटी, लीव एनकैशमेंट का भुगतान दिया जाए, 65, 70 व 75 वर्ष पूरी कर चुके पेंशनरों को क्रमशः 5, 10 व 15 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि दी जाए, 4-9-14, 8-16-24-32 व 20 वर्ष की दो वेतन वृद्धियों का भुगतान व बकाया एरियर दिया जाए व मेडिकल बिलों का भुगतान दिया जाए। बैठक में 23 जुलाई, 2019 को प्रदेश सचिवालय शिमला में निगम के पेंशनरों की मांगों पर मांग पत्र परिवहन मंत्री को मंच के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान प्रस्तुत किया। इस पर चर्चा के दौरान परिवहन मंत्री द्वारा पेंशनरों को छह प्रतिशत (134-140) महंगाई भत्ता और चार प्रतिशत अंतरिम राहत प्रदान करने की घोषणा की थी। इस पर बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राज्य सरकार और निगम प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि निगम के पेंशनरों की शेष मांगों को शीघ्र भुगतान करने की मांग उठाई है। बैठक में चमन लाल पुंडीर कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष, वीर सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री, बृजलाल ठाकुर उपाध्यक्ष, मधुसूदन शर्मा, किशोरीलाल कनोडिया, सुरेंद्र सूद, अशोक पराशर, हरनाम सिंह जरियाल, संसार पठानिया, दीवान ठाकुर, अजमेर ठाकुर, रमेश शर्मा, बिहारी लाल ठाकुर, प्रेम लाल ठाकुर, राजकुमार, अशोक शर्मा, भीम सिंह, बाबूराम, रघुनाथ शर्मा, जय चंद, जोगेंद्र सिंह पठानिया, हरबंस लाल, कर्म सिंह ठाकुर, रामलाल, गुलाब सिंह, दीवान, कश्मीर सिंह, रोशन लाल, शेर सिंह, ताराचंद, महेंद्र सिंह समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App