पेट्रोल के दाम एक माह के निचले स्तर पर

By: Aug 3rd, 2019 4:16 pm

नई दिल्ली –  पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन कटौती की गयी और बजट के बाद शनिवार को कीमत निचले स्तर पर आ गयी।  देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज सात पैसा सस्ता होकर 72.62 रुपये प्रति लीटर रह गया। यह कीमत 05 जुलाई को बजट में उत्पाद शुल्क तथा अधिभार बढ़ाये जाने के बाद सबसे कम है। डीजल लगातार चौथे दिन 66 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। बजट के बाद डीजल का भी यह निचला स्तर है।  कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल सात-सात पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ और क्रमश: 75.30 रुपये तथा 78.27 रुपये प्रति लीटर बिका। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत आठ पैसे कम होकर 75.44 रुपये प्रति लीटर रह गयी।  दिल्ली की तरह तीन अन्य बड़े महानगरों में भी डीजल के दाम अपरिवर्तित रहे। कोलकाता में डीजल 68.19 रुपये, मुंबई में 69.17 रुपये और चेन्नई में 69.71 रुपये प्रति लीटर बिका।  तेल विपणन कंपनियाँ दैनिक आधार पर दोनों जीवाश्म ईंधनों की कीमतों की समीक्षा करती हैं और नयी कीमत हर दिन सुबह छह बजे से लागू होती है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App