प्रदेश के 2100 छात्रों को बीएड में दाखिला

By: Aug 29th, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने तीसरे चरण की बीएड काउंसिलिंग में 2100 छात्रों को कालेज अलॉट किए हैं। तीसरे राउंड के दौरान आवेदन करने वालों में से 2100 उम्मीदवारों को ऑनलाइन कालेज आबंटन की जानकारी दी है। अलॉटमेंट के साथ अब उन्हें ऑनलाइन फीस करवानी जमा करवानी होगी। इसके अलावा जो कालेज उम्मीदवार को अलॉट हुए हैं, उन्हें वहां जाकर दस्तावेज चैक करवाने होंगे। बुधवार को कालेज अलॉट करने के बाद संबंधित जानकारी उम्मीदवारों के ऑनलाइन आईडी में डाल दी गई है। बीएड कालेजों में स्टेट कोटे की खाली सीटें ओपन वर्ग में परिवर्तित की हैं। उल्लेखनीय है कि बीएड में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को यह आखिरी मौका दिया गया है। इस प्रक्रिया के बाद रिक्त सीटों को भरने के लिए मॉपअप राउंड होगा। भले ही 2100 सीटें आबंटित कर दी गई हैं, फिर भी हजारों सीटें बीएड कालेजों में खाली रह जाएंगी। ऐसे में इन सीटों को भरने के लिए सिर्फ मॉपअप राउंड की एकमात्र सहारा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App