प्रदेश के 500 छात्रों ने दिया इसरो का टेस्ट

By: Aug 27th, 2019 12:01 am

शिमला – भारत सरकार के आदेशानुसार राज्य के 500 सरकारी स्कूली छात्रों ने इसरो का ऑनलाइन टेस्ट दिया। एमएचआरडी ने इस टेस्ट के लिए कई गाइडलाइन तय की थी, स्कूल प्रशासन ने उन गाइडलाइन के अनुसार ही ये टेस्ट दिए हैं। इसमें सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल के छात्र शामिल हैं। इसरो ने आठवीं से बाहरवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए यह ऑनलाइन करवाया था। हालांकि इस टेस्ट में भाग लेने वाले छात्रों को इस दौरान प्रमाणपत्र दिए गए, लेकिन अभी इस टेस्ट का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। इस दौरान स्टेट में टॉप-टू में आने वाले छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  साथ इसरो में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने का मौका मिलेगा। इसरो के बंगलूर सेंटर में प्रधानमंत्री हर राज्य के दो टॉपर छात्रों के साथ यह लैंडिंग देखेंगे। छात्रों को स्पेस से संबंधित जानकारी देने के उद्देश्य से एमएचआरडी ने यह ऑनलाइन क्वीज कंपीटीशन शुरू किया है। इसमें आठवीं से 12वीं कक्षा के छात्र भाग ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App