प्रदेश में स्क्रब टायफस का आंकड़ा 300 पार

By: Aug 23rd, 2019 12:01 am

 शिमला  – प्रदेश में स्क्रब टायफस प्रभावितों का आंकड़ा 300 पार पहुंच गया है। हिमाचल में बीते चार वर्षों में स्क्रब टायफस के  ग्राफ में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रिपोर्ट पर गौर करें तो अभी तक स्क्रब टायफस के 304 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 99 मामले बिलासपुर, 50 कांगड़ा, 66 हमीरपुर, 35 मंडी, 21 शिमला, 18 सोलन, छह चंबा, एक कुल्लू, एक किन्नौर, सिरमौर से पांच और ऊना में दो प्रभावितों को अभी तक स्क्रब टायफस होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक स्क्रब टायफस की निःशुल्क जांच व उपचार सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। विभाग ने हिदायत दी है कि सक्रब टायफस बीमारी से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर ही खेतों में जाएं, क्योंकि स्क्रब टायफस फैलाने वाला पिस्सू शरीर के खुले भागों को ही काटता है। तेज बुखार जो 104 से 105 डिग्री तक जा सकता है, सिर व जोड़ों में दर्द व कंपकंपी के साथ बुखार, शरीर में ऐंठन, अकड़न या शरीर टूटा हुआ लगना आदि स्क्रब टायफस के लक्षण हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में 4032 अभी तक स्क्रब को लेकर टेस्ट किए गए हैं। इसमें अभी पांच मौतें हुई हैं। जो पांच मौतें हुई हैं, वे शिमला, मंडी और सिरमौर में हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App