प्रदेश शिक्षा बोर्ड का निजी स्कूल संगठन मनाएगा शिक्षक दिवस

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब – हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंद्ध प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पांवटा साहिब की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र सिंह राठौर ने की। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस यहां के पैराडाइज रिजॉर्ट में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें निजी विद्यालय हिमाचल प्रदेश बोर्ड के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के 22 स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी जाएगी, जिसकी सभी स्कूलों में तैयारियां ंकरवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पांवटा साहिब के बीबीजीत कौर स्कूल, रोज आर्चिड स्कूल, दुनी चंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, जिंदल पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, ग्लोबल अकेडमी राइजिंग स्टार्स स्कूल श्यामपुर, त्रिवेणी पब्लिक स्कूल तारूवाला, सत्य श्री पब्लिक स्कूल पीपलीवाला, सर्वोदय पब्लिक स्कूल अजौली, हिमालयन पब्लिक स्कूल पुरूवाला, शिव ज्योति पब्लिक स्कूल मानपुर देवड़ा, शंकराचार्य पब्लिक स्कूल पांवटा, हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा, शिवा पब्लिक स्कूल धौलाकुआं, बीकेडी पब्लिक स्कूल, शिव शंकर बाल निकेतन पब्लिक स्कूल बरोटीवाला, सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, श्री राम पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब, दुग्गल पब्लिक करियर स्कूल, शैमरोक नैचर डेन और स्मार्ट स्कूल पांवटा साहिब शामिल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App