प्रशिक्षु डाक्टरों ने लगाया झाड़ू

By: Aug 26th, 2019 12:25 am

नेरचौक -नेरचौक शहर के व्यापारी उस वक्त हक्के-बक्के रह गए, जब दर्जन भर युवक-युवतियां अचानक उनकी दुकानों में काम मांगने आ पहुंचे।  वे मात्र दस-बीस रुपए की एवज में कोई भी कार्य करने की गुजारिश करने लगे। इन नौजवान युवक-युवतियों द्वारा शहर के नामधारी उद्योग में गाडि़यों में सीमेंट भरा, वहीं संदीप इलेक्ट्रॉनिक्स में झाड़ू पोंछा लगाया। यही नहीं, उन्होंने देवीदास ठाकुर, सत्या ठाकुर व अन्य लोगों के घरों के अंदर और बाहर झाड़ू पोंछा किया। युवक-युवतियों में इस तरह का सेवा भाव देख जब लोगों ने उनसे जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि यह एक टास्क है। इसे उन्हें पूरा कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सीखना है। उनके जाने के उपरांत मालूम चला कि यह सब नौजवान श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज के एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं हैं, जो कि दिए गए टास्क को पूरा कर रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App