प्री जनमंच में बनाए 40 उद्यान कार्ड

By: Aug 9th, 2019 12:16 am

करसोग -विधानसभा में आगामी 11 अगस्त को सेरी बंगलों में जन मंच का आयोजन किया जा रहा है, परंतु उससे पहले संबंधित क्षेत्र की 12 पंचायतों में पहली से आठ अगस्त तक प्री जनमंच के आखिरी दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत चौरीधार तथा ग्राम पंचायत सेरी बंगलों में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्री जनमंच में गुरुवार को सभी विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर ग्राम पंचायत चौरीधार में 14 शिकायतें, दस मांग पत्र,  40 उद्यान कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा 80 प्रमाण पत्र, दो रजिस्टरियां,  तीन  शपथ पत्र बनाए गए। सेरी बंगलों में 12 शिकायतें, 27 मांग पत्र, 25 उद्यान कार्ड बनाए गए। प्री जनमंच के दोरान एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने लोगों से अपील की कि वह 11 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय जनमंच में भी अवश्य पहुंचे ताकि उनकी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जा सके। इस मौके पर तहसीलदार संजीत शर्मा आयुर्वेदिक विभाग से डा. रविंदर कौंडल स्वास्थ्य विभाग से अनेक कर्मचारी बाल विकास परियोजना कार्यालय से सुपरवाइजर उद्यान विभाग के अधिकारी कृषि विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App