प्लास्टिक की बोतल लाओ, पैसे पाओ

By: Aug 29th, 2019 12:19 am

चंबा में प्रशासन ने पोलिथीन के अपशिष्ट प्रबंधन को शुरू की अनूठी पहल, एक बोतल के दस रुपए देगा प्रशासन

चंबा -जिला प्रशासन चंबा ने पोलिथीन पदार्थ अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठाते हुए अनूठी पहल की है। पोलिथीन अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत एक व दो लीटर की प्लास्टिक की प्रयोग की हुई बोतलों में प्लास्टिक रैपर व अन्य प्रयोग किए जा चुके प्लास्टिक अपशिष्ट को भर कर इसके लिए विशेष रूप से तैयार एकत्रिकरण केंद्रों में देना होगा। इसकी एवज में प्रशासन द्वारा दस रुपए प्रति बोतल भुगतान भी किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने खंड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में यह योजना जिला की चिन्हित पंचायतों में लागू की जाएगी। इस योजना को विस्तृत रूप से लागू करने के लिए खंड विकास अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। यह योजना जनसाधारण की सहभागिता से कार्यन्वित की जाएगी। विवेक भाटिया ने बताया कि योजना के तहत एकत्रित प्लास्टिक की बोतलों व प्लास्टिक कर्कट का बहुउद्देशीय इस्तेमाल किया जाएगा। इन बोतलों का इस्तेमाल सरंचना निर्माण के लिये भी किया जाएगा जो न केवल अभिनव बल्कि सकारात्मक दृष्टिकोण से परिपूर्ण भी होगा। उपायुक्त ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्रामीण स्तर पर योजना बनाई जा रही है। बैठक में विवेक भाटिया ने अधिकारियों को विकास कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए सूक्ष्म स्तर पर निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिला में 2019-20 के लिए 403 लाभार्थी पंजीकृत किए गए हैं। जिला में 55297 विकास कार्यों की जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में खंड विकास अधिकारी व जिला के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App