फतेहाबाद में अफीम पकड़ी

By: Aug 20th, 2019 12:02 am

हरियाणा पुलिस को मिली कामयाबी, नशीली दवाइयां भी जब्त

पंचकूला – हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला फतेहाबाद से गश्त के दौरान 500 ग्राम अफीम, 800 नशीली गोलियां व चार किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में अपराध जांच एजेंसी की एक टीम ने 500 ग्राम अफीम रखने के आरोप में महमरा निवासी दलबीर को एक मैरिज पैलेस के पास से गिरफ्तार किया। दूसरी गिरफ्तारी थाना सदर पुलिस द्वारा की गई, जहां उन्होंने बलविंदर के रूप में पहचाने गए एक मोटरसाइकिल चालक को चार किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को गांव अहरवां के पास से गिरफ्तार किया गया। तीसरी घटना में स्पेशल स्टाफ  की टीम ने चांद सिंह को 800 नशीली गोलियां रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को मादक पदार्थ अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिरसा जिला में गश्त व चैकिंग के दौरान वार्ड़ नंबर-9 राणिंया क्षेत्र से एक युवक को पांच ग्राम 10 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रवि कुमार उर्फ  बिटू निवासी वार्ड़ नंबर-9 राणिंया के रूप में हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App