फार्मा क्राफ्ट में एकता-नीलेश फर्स्ट

By: Aug 8th, 2019 12:22 am

हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मेसी में वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब के रामपुरघाट स्थित हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह के हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मेसी में एक दिवसीय फार्मा क्राफ्ट और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्थान के प्रधानाचार्य डा. नवीन गोयल और उप-प्रधानाचार्या डा. उज्जवल नौटियाल ने बताया कि इन स्पर्धाओं में फार्मा क्राफ्ट में जहां नीलेश और एकता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं त्रिशाला, मेघा और हर्षिता दूसरे स्थान पर रही। तीसरा स्थान डोलमा, मनस्वी, दीक्षा और कविता ने हासिल किया। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहले स्थान पर चूना यादव, मनस्वी, अनुज, अनमोल रहे। दूसरा स्थान गरिमा, करीना, अभिनव, ऋषभ, संजय चन्नी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डा. वीके गुप्ता, निदेशक डा. गौरव गुप्ता, फार्मेसी प्रधानाचार्य डा. नवीन गोयल और उप-प्रधानाचार्या उज्जवल नौटियाल ने विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर किया। फार्मा क्राफ्ट में 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को फार्मेसी में प्रयोग होने वाली दवाओं और अन्य वस्तुओं से कुछ क्रिएटिव करने का टास्क दिया गया। सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्राफ्ट स्किल को बेहतर तरीके से प्रयोग कर क्राफ्ट बनाए, जिसमें बी-फार्मा तृतीय वर्ष को प्रथम, द्वितीय वर्ष को दूसरा और चतुर्थ वर्ष को तीसरा स्थान मिला। उसके बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय ‘क्या सैलिब्रिटी हमारे रोल मॉडल बन सकते हैं या नहीं’ और ‘कौन ज्यादा महत्त्वपूर्ण है बुक्स या इंटरनेट’ रखे गए, जिसमंे सभी विद्यार्थियों द्वारा पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए। दर्शक विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत मंे प्रधानाचार्य डा. नवीन गोयल ने परिणाम घोषित किए और विजेता विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए क्राफ्ट इंचार्ज शिक्षकों शिल्पी, प्रियंका और वाद-विवाद इंचार्ज डा. आलोक को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App