फोरलेन निर्माण को टेंडर अवार्ड

By: Aug 23rd, 2019 12:01 am

सुंदरनगर – किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत गडामोडा से स्वारघाट के कैंची मोड तक और सुंदरनगर के भवाणा से लेकर नागचला तक ठप पड़े फोरलेन निर्माण को जल्द गति मिलनी वाली है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने गडामोडा से कैंची मोड और भवाणा से नागचला तक फोरलेन निर्माण के लिए लुधियाणा की सीगल इंडिया लिमिटेड कंपनी को 250 करोड़ का टेंडर अलॉट कर दिया है। कंपनी जल्द ही दोनों स्थानों पर ठप पड़े फोरलेन निर्माण को गति देने के लिए कार्य शुरू करेगी। लेकिन इस रूट पर बनने वाली पांच टनलों, जिनमें से अधिकतर का निर्माण कार्य आधे से अधिक हो गया है और 17 बड़े पुल, 28 छोटे पुलों के साथ 248 कलवर्ट (पुलियां) बनाई जानी हैं। वहीं एक स्थान पर ओवर फ्लाई का निर्माण भी प्रस्तावित है, इस  कार्य को आगे बढ़ाने के लिए अभी तक टेंडर नहीं हुआ है। किरतपुर-नागचला फोरलेन का निर्माण कार्य 14 नवंबर, 2013 को शुरू हुआ था। उस समय निर्धारित शर्त के अनुसार यह कार्य नवंबर 2016 में पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन कार्य गति न पकड़ने के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने इसके निर्माण की समय सीमा बढ़ा कर फरवरी 2018 कर दी, लेकिन फोरलेन का टेंडर लेने वाली कंपनी ने बीच में ही निर्माण कार्य छोड़ दिया, जिसके बाद करीब दो साल से निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार किरतपुर-नागचला फोरलेन का निर्माण अब तक 72 प्रतिशत पूरा हो गया है। अब महज 28 प्रतिशत ही निर्माण कार्य शेष है। ऐसे में उम्मीद जगी है कि शेष बचे निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए भी जल्द कदम उठाए जाएंगे। सुंदरनगर के एसडीएम राहुल चौहान ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा 250 करोड़ का टेंडर अलॉट करने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App