फ्री दवाइयों को 15 करोड़ का बजट

By: Aug 18th, 2019 12:19 am

नेरचौक मेडिकल कालेज में रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान लिया फैसला

नेरचौक -रोगी कल्याण समिति नेरचौक द्वारा 15 करोड़ रुपए की मुफ्त दवाइयां, एक-एक करोड़ रुपए उपकरणों व फर्नीचर तथा डेढ़ करोड़ रुपए की राशि रोगियों को अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए व्यय की जाएगी। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक में एक करोड़ 60 लाख की लागत से नेत्र ओपीडी में लगाए गए विभिन्न आधुनिक उपकरणों और 26 लाख की लागत से महाविद्यालय परिसर में स्थापित जिम का उद्घाटन करने के बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। मेडिकल कालेज नेरचौक में नए आधुनिक उपकरणों से नेत्र ओपीडी में रेटीना, काला मोतिया और पर्दे से संबंधित विभिन्न नेत्र रोगों का उपचार व निदान किया जा सकेगा। विपिन परमार ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना पर प्रशासन को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हास्पिटल में फिजियोथैरेपी की अति आधुनिक यूनिट स्थापित की गई है। इसके लिए न्यूनतम दरें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले सफाई कर्मचारी जो आउट सोर्सिज पर रखे गए हैं, उनका भी 200 रुपए प्रति पोस्टमार्टम मानदेय बढ़ाया गया है। बल्ह विधानसभा के विधायक इंद्र सिंह गांधी,  सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल,  जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर,  उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर,  निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान प्रो. रविचंद शर्मा, प्राचार्य प्रो. रजनीश पठानिया, संयुक्त निदेशक व एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा, मेडिकल सुपरिटेंडट डा. देवेंद्र शर्मा, सीएमओ मंडी डा. जीवानंद चौहान, रोगी कल्याण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App