बदलाव रैली में बरसे दुष्यंत चौटाला

By: Aug 26th, 2019 12:01 am

नूंह में जेजेपी के नेता ने लगाए भाजपा-कांग्रेस पर नकारने के आरोप 

पंचकूला -विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। हिसार में हुई संयुक्त बैठक में पदाधिकारियों में जोश भरने के बाद जेजेपी-बसपा गठबंधन के प्रदेश के सभी जिलों के सात दिवसीय दौरे का रविवार को नूंह से विशाल बदलाव रैली करके आगाज किया गया। जेजेपी-बसपा की नूंह में हुई पहली जिलास्तरीय संयुक्त विशाल रैली में जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी-बसपा के गठबंधन की ताकत से प्रदेश में गरीब, किसान और कमेरे वर्ग के हक में एक लहर पैदा हुई है जिससे भाजपा व कांग्रेस में घबराहट है। नई अनाज मंडी में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीक हो रहा है कि जैसे नूंह से हाथी चाबी लेकर चंडीगढ़ की ओर रवाना हो चुका हो। साथ ही जेजेपी-बसपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मात्र करीब 45 दिन ही बचे हुए है, अब इन 45 दिनों में सबको 450 दिन जितनी मेहनत करनी है, ताकि प्रदेश में बदलाव लाते हुए 1987 का इतिहास दोहराया जा सके। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भाजपा-कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रदेश बनने के पांच दशक बाद भी आज मेवात सबसे पिछड़ा हुआ है। उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि प्रदेश सरकार यहां विकास करवा रही है या विनाश। दुष्यंत ने कहा कि चाहे बात मेवात कैनाल की हो या हजारों ड्राइवरों के लाइसेंस रिन्यू करने की, दोनों ही मामलों में भाजपा सरकार ने मेवात वासियों के साथ धोखा किया है। इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने 25 सितंबर को महम में ताऊ देवीलाल के सम्मान में होने वाली जेजेपी-बीएसपी की रैली को लेकर सबको न्यौता दिया। इस दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हरफूल खान भट्टी, मेवात प्रभारी मोहसिन चौधरी, जिला अध्यक्ष बदरुद्दीन चेयरमैन, पूर्व विधायक रमेश खटक, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़ व जेजेपी के सभी हलका प्रधान, बीएसपी के लोकसभा प्रभारी महेंद्र, रघुवीर, सुमित मिर्जापुर, जिलाध्यक्ष चरण, गोवर्धन, कोमल, अर्जुन सिंह समेत दोनों पार्टियों के कई वरिष्ठ नेता एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App