बाढ़ पीडि़तों की मदद में लगा चौपर क्रैश, तीन लोगों की मौत

By: Aug 22nd, 2019 12:06 am

उत्तरकाशी – उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बाढ़ प्रभावित मोरी ब्लॉक में राहत कार्य में लगा एक हेलिकाप्टर बुधवार को क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलिकाप्टर में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक राहत सामग्री बांटकर लौट रहा यह हेलिकॉप्टर बिजली के तारों से बचने के चक्कर में पहाड़ी से जा टकराया। गौर हो कि उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी। राहत कार्य के लिए तीन हेलिकाप्टर लगाए गए थे। इन हेलिकाप्टर्स से राहत सामग्री पहुंचाने का काम चल रहा था। हेलिकाप्टर से पीने का पानी और खाने के पैकेट्स बाढ़ प्रभावित इलाकों  में भेजे जा रहे थे। बुधवार को इनमें से एक हेलिकाप्टर क्रैश हो गया। इसमें पायलट कैप्टन रजनीश लाल, को-पायलट शैलेश और स्थानीय नागरिक राजपाल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा हेलिकाप्टर के बिजली के तारों से बचने की कोशिश के दौरान हुआ। हादसे के बाद ग्रामीण घटनास्थल की ओर मदद के लिए दौड़ पड़े। वहां तीनों शव बुरी तरह जले हुए पड़े थे। बाद में पुलिस और राहतकर्मी भी मौके पर पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App