बारिश के बीच करियर की आखिरी पारी में बरसे गेल

By: Aug 16th, 2019 12:07 am

पोर्ट ऑफ स्पेन – भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी बारिश का खलल देखने को मिला। हालांकि बारिश के बीच वेस्टइंडीज टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने करियर के अपने आखिरी वनडे में तूफानी पारी खेली। गेल ने इस मैच में 41 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके व पांच छक्के लगाए। इस दौरान गेल बेहद आक्रामक अंदाज में दिख रहे थे और कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन खलील अहमद की गेंद ने उनकी इस पारी का अंत कर दिया। क्रिस गेल जैसे ही इस मैच में आउट हुए तमाम भारतीय खिलाड़ी उन्हें बधाई देने पहुंच गए। गेल ने कप्तान विराट कोहली, लोकेश राहुल समेत तमाम भारतीय खिलाडि़यों का अपने अंदाज में अभिवादन स्वीकार किया। खबर लिखे जाने तक बारिश के कारण खेल रुका था। वेस्टइंडीज ने 22 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बना लिए थे। हेटमायर 18 और होप 19 रन बनाकर क्रीज पर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App