बिना कागजात दारू की 686 पेटियां जब्त

By: Aug 23rd, 2019 12:40 am

नादौन के दो शराब ठेकों पर आबकारी एवं कराधान विभाग की कार्रवाई

नादौन – उपमंडल नादौन के दो शराब ठेकों से 686 शराब की पेटियां आबकारी एवं कराधान विभाग ने जब्त की हैं। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग चार लाख रुपए है। निरीक्षण के दौरान शराब से संबंधित सही दस्तावेज न दिखाने पर यह कार्रवाई हुई है। उप-आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, हमीरपुर, कुलभूषण गौतम ने बताया है कि विभाग अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए मुस्तैद है। इस संबंध में लगातार चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला हमीरपुर वीरेंद्र दत्त शर्मा सहायक आयुक्त, राज्य एवं आबकारी (प्रवर्तन), संजीव शर्मा सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी व संजीव कुमार राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी (वृत्त नादौन) की संयुक्त टीम ने नादौन वृत्त के अंतर्गत चैकिंग करते हुए गुरुवार को चौकी व मेन बाजार बेला स्थित दो शराब की दुकानों में 686 देशी शराब की पेटियों से अधिक स्टॉक मिलने पर शराब जब्त की है। उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दुकानों का चालान किया गया है। मामला अग्रिम कार्यवाही हेतू समाहर्ता (आबकारी) एवं संयुक्त आयुक्त, राज्य कर व आबकारी, (मध्य क्षेत्र) जिला मंडी को भेजा गया है। उन्होंने बताया है कि जब्त की गई शराब की कुल कीमत तीन लाख 95 हजार रुपए है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार उल्लंघन होने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

पालमपुर में 7.87 हेरोइन पकड़ी

पालमपुर – पालमपुर पुलिस ने गुरुवार को करीब आठ ग्राम हेरोइन पकड़ी है। इस मामले में दो युवकों को पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार पालमपुर के घुग्गर व राम चौक निवासी दो युवकों की तलाशी के दौरान उनसे 7.87 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। गौर रहे कि कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने अमृतसर निवासी युवक से नौ ग्राम हेरोइन बरामद की थी। डीएसपी अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App