बीबीएन में उद्योग संग बहा कामगार

By: Aug 10th, 2019 12:15 am

सोलन में बेरहम बारिश ने जमकर बरपाया कहर; औद्योगिक क्षेत्र में पानी घुसने से लाखों का सामान खराब, बाल्द नदी ने डराए लोग

बीबीएन -औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश ने खूब कहर ढाया। बारिश के कारण जहां नदी-नाले उफान पर रहे वहीं बारिश का पानी उद्योगों में घुसने से लाखों के उत्पाद खराब हो गए। पहाड़ी और निचले क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश ने बद्दी-बरोटीवाला में इस कद्र रौद्र रूप दिखाया कि उफनते नाले की चपेट में आकर हेल्मेट उद्योग का गोदाम ढह गया, वहीं एक प्रवासी कामगार भी लक्कड़ डिपो से बाल्द नदी में जा गिरा और तेज बहाब में बह गया। जिसकी तलाश में पुलिस का सर्च आपरेशन चल रहा है, लेकिन अभी तक उक्त प्रवासी कामगार का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के मुताबिक पहाड़ी और निचले क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश के चलते जहां क्षेत्र की  नदीयां उफान पर रही वहीं बारिश के बाद बाल्द का रौद्र रूप देखकर हर किसी की रूह कांप उठी। झाड़माजरी में एक हेल्मेट कंपनी का गोदाम में चंद मिनटों में साथ लगते नाले में बह गया। गोदाम के साथ सटे नाले में बारिश के बाद जलस्तर बढ़ने से पहले तो उद्योग की दिवार गिरी और देखते ही देखते उद्योग का पूरा गोदाम पानी में बह गया। गोदाम के अंदर रखे हेल्मेट और अन्य सामान बहने के चलते उद्योग को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। पहाड़ी और निचले क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश के चलते बाल्द नदी उफान पर थी और बाल्द का रौद्र रूप देखकर हर किसी की रूह कांप उठी। पानी के रौद्र रूप के वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई। बाल्द नदी में तेज बहाब के चलते लक्कड़ पुल को भी खतरा बना हुआ है। शुक्रवार सुबह तेज बहाब के कारण लोग कयास लगाते रहे कि आज लक्कड़ पुल भी पानी की भेंट चढ़ जाएगा। दोपहर बाद तक भी बाल्द नदी में पानी का बहाब कम नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार दोपहर एक व्यक्ति बाल्द पुल की रेलिंग से गिर जाने के कारण पानी के तेज बहाब में बह गया। व्यक्ति की पहचान उमेश कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी जिला मेनपुरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। खबर लिखे जाने तक तेज बहाब के चपेट में आए उमेश कुमार का कुछ अता-पता नहीं चल पाया था। जबकि बद्दी पुलिस सर्च अभियान में जुटी थी। वहीं भारी बारिश के कारण बद्दी बरोटीवाला बाजार में पूरी तरह से जलमग्न रहा और बाजार में तेज पानी आने के चलते दोपहिया वाहन पानी में तैरते दिखे। तेज बारिश के कारण जहां सड़कें जलमग्न हो गईं वहीं क्षेत्र के दर्जनों उद्योगों में बारिश का पानी घुस जाने के कारण उद्योगों को नुकसान उठाना पड़ा। वहीं एसपी बददी रोहित मालपानी ने बताया कि बाल्द नदी में एक प्रवासी कामगार उमेश कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी जिला मेनपुरी, उत्तर प्रदेश बह गया ,जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है लेकिन फिलवक्त उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App