बुजुर्ग के खाते से दिल्ली में निकाले 50 हजार

By: Aug 9th, 2019 12:15 am

सोलन -सोलन के एक उम्रदराज व्यक्ति ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं। जानकारी के अनुसार बीती सात अगस्त को सोलन के रहने वाले 73 वर्षीय जगदीश मोहन शर्मा के खाते से करीब 50 हजार रुपए की राशि निकाली गई। यह राशि एसबीआई बैंक के दिल्ली स्थित एटीएम से निकाली गई। हैरत की बात यह है कि जगदीश मोहन शर्मा  ने न तो किसी से अपना पिन नंबर शेयर किया और न ही उन्हें इस तरह की कोई फोन कॉल आई। उनका कहना है कि उन्होंने कभी कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग भी नहीं की। ऐसे में कैसे उनके अकाउंट नंबर से इतनी राशि निकाल ली गई, यह जानकर वह स्वयं भी हैरान है। बड़ी बात यह  है कि उनका अकाउंट सोलन के बघाट बैंक में है और वह इसी बैंक का एटीएम कार्ड भी इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इसका पता तब चला जब उनके मोबाइल पर दो बार पैसे निकलने का मैसेज आया। इसके बाद उन्होंने तुरंत ब्रांच पहुंचकर अपने खाते को बंद करवाया और अपडेट भी किया। तब पता चला कि उनके खाते से 10 हजार रुपए की चार एवं 5-5 हजार रुपए की दो ट्रांजेक्शन हुई हैं। हैरानी इस बात की भी है कि बैंक उपभोक्ता को केवल दो ही मैसेज आए। जगदीश मोहन शर्मा ने बैंक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक की शाखा से पैसे निकालने की लिमिट केवल 25 हजार रुपए है और अन्य बैंक से केवल 20 हजार रुपए ही निकल सकते हैं। ऐसे में उन्होंने हैरानी जताई कि जब अकाउंट की एकमुश्त पैसे निकालने की लिमिट कम है तो इतने पैसे चंद ही मिनटों में कैसे निकाल लिए। पीडि़त जगदीश मोहन शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में सिटी पुलिस सोलन में भी शिकायत सौंप दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App