बोझ है टीचर डायरी

By: Aug 6th, 2019 12:15 am

चंबा -प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की चंबा इकाई ने चंबा पहुंचे उच्च शिक्षा निदेशक से मिलकर कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए। प्रवक्ता संघ चंबा के अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना की अगवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल में संघ सदस्यों ने विभिन्न विषयों को लेकर आ रही परेशानियों को भी निदेशक के सक्षम रखा तथा उनका समाधान करने की मांग उठाई। संघ की ओर से निदेशक को सौंपे गए ज्ञापन में हाजिरी रजिस्टर में सिंगल टाइम हाजिरी को पहले की तरह रखने के साथ ही प्रवक्ताओं के लिए शुरू की गई टीचर डायरी को भी एक अनावश्यक बोझ बताया। उन्होंने कहा कि टीचर डायरी अनुपयोगी और तर्क संगत नहीं है, क्यांेकि जमा एक और जमा दो का पाठ्यक्रम पहले ही एनसीईआरटी से पीरियड वाइज सेक्शन बाइज विभाजित है, जिसको एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने सभी स्कू लों में लागू नहीं है। इस पर निदेशक ने वैकल्पिक व्यस्था की बात कही साथ ही उनकी ओर से रखी गई सिंगल टाइम हाजिरी को लेकर उन्होंने रजिस्टर मंे सिर्फ एक दफा ही हाजिरी लगाने की बात कहने के साथ ही बायोमीट्रिक में दो दफा हाजिरी दर्ज करने की बात कही। इस मौके पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र पाल, ड्यूटी डीओ हितेंद्र कुमार,  प्रधानाचार्य भाग सिंह, कालेज प्रचार्य डा. शिव दयाल के अलावा स्कूल प्रवक्ता संघ के रज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरजवाली, शौकत अली, राजेश शर्मा सहित जिला कार्यकारिणी के कई सदस्य मौजूद रहे।    

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App