ब्यास कुंड से रेस्क्यू किए 25 पर्यटक

By: Aug 19th, 2019 12:19 am

मनाली –मनाली से ब्यास कुंड व बकरथाच पहाड़ी में ट्रैकिंग के लिए गया दल भारी बरसात के कारण वहीं फंस गया। भू-स्खलन होता देख इस ट्रैकिंग दल ने वही रुकना उचित समझा। दल के पास खाने-पीने को भी कुछ नहीं था। सभी सदस्य भूखे-प्यासे समय काट रहे थे। अचानक भैंस चराने गए गुज्जर को उनके फंसे होने का पता चला तो उसने यह संदेश सोलंग के युवाओं तक पहुंचाया। सोलंग के रोशन ठाकुर ने अपने एडवेंचर वैली कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर बकरथाच की ओर कूच किया। रोशन ने अपने स्टाफ की मदद से वहां फंसे सभी 25 पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया।  सोलंग के ग्रामीण रोशन ने बताया की इस ट्रेकिंग दल के पास खाने-पीने का सामान भी खत्म हो गया था। रास्ते मे कई जगह भू-स्खलन भी हो रहा था, जिस कारण सफर जोखिम भरा बना हुआ था। रोशन ने कहा कि उन्होंने ट्रैकिंग दल के सभी सदस्यों को, जिसमें एक विदेशी भी था सभी को सुरक्षित सोलंग पहुंचा दिया है। घाटी के सभी पर्यटन करोबारियों ने 25 पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू करने पर रोशन का आभार जताया। उधर, दूसरी ओर मनाली एसडीएम अमित गुलेरिया ने सैलानियों से आग्रह किया कि वे पुलिस को बिना जानकारी दिए ट्रैकिंग पर न जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैकर मौसम को ध्यान में रखें और अनुभवी गाइड व पंजीकृत ट्रैवल एजेंसी द्वारा ही ट्रैकिंग पर जाएं, ताकि सुरक्षा बनी रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App