भक्तों की नब्ज पर नजर

By: Aug 31st, 2019 12:12 am

 विभाग रख रहा सेहत का ध्यान, टीमें सेक्टर वाइज रख रहीं नजर

चंबा –मणिमहेश यात्रा के दौरान भोले के भक्तों  की सेहत को ध्यान में रखे हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। विभिन्न पड़ावों से गुजरने वाले मणिमहेश यात्री की सेहत को ध्यान में रखते हुए डल झील मार्ग पर सेक्टर वाइज विभाग की ओर से स्वास्थ्य टीमें तैनात की गई हैं, ताकि तबीयत बिगड़ने पर भोले का भक्त आसानी से अपना चैकअप करवा सके। यात्रियों को दिन-रात यह सुविधा उपलब्ध होगी। विभाग की ओर से मुख्य स्थानों पर लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविरों में तैनात की गई टीम में चिकित्सक के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद भी रहेंगे। तबीयत बिगड़ने पर जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। अगर किसी श्रद्धालु की तबीयत अधिक बिगड़ जाती है, तो डॉक्टर उसे अस्पताल एवं जिला मेडिकल कालेज चंबा ले जाने की सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा विभाग की ओर से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से साफ-सफाई की अपील की गई है। विभाग ने भक्तों से लंगरों पर खाना खाने के  साथ ही साथ अन्य तरह की वस्तुएं इस्तेमाल करने की अपील की है ताकि पहाड़ों में पहुंच कर परेशानी न उठानी पड़े। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने सभी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पड़ाव पार करने की सलाह दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App