भलेती में सांप के डसने से युवती की मौत

By: Aug 31st, 2019 12:12 am

बंगाणा –बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत डोहगी पंचायत के भलेती गांव की युवती की सांप के डसने से मौत हो गई। युवती की मृत्यु से सारे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों द्वारा लड़की को पीजीआई पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में पहुंचने से 15 मिनट बाद ही लड़की ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भलेती गांव के सतपाल की बेटी आंचल (23)  बंगाणा करियर प्वाइंट डिफेंस अकादमी में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आठ सितंबर को निर्धारित की थी। हर रोज की तरह गुरुवार को अकादमी में पुलिस भर्ती की होने वाली लिखित परीक्षा की क्लास लगाने के बाद आंचल घर में पहुंचने के बाद खेतों में घास काटने के लिए चली गई, लेकिन घास काटते हुए उसे जहरीले सांप ने डस लिया, लेकिन इस युवती को इसका पता ही नहीं चल पाया। रात के समय लड़की की तबीयत खराब होने लगी। इस पर उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए बंगाणा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक सांप के काटने की वजह नहीं जान पाए। डाक्टरों ने युवती को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रैफर कर दिया। ऊना में चिकित्सकों ने सांप का जहर होने की बात कही। वहीं, पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया। इसके चलते युवती के परिजन इसे पीजीआई के लिए ले गए, लेकिन पीजीआई में पहुंचने के 15 मिनट बाद ही युवती ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि अगर सांप के काटने का पता घर में या बंगाणा अस्पताल चल जाता तो उनकी बेटी की जान को बचाया जा सकता था। आंचल ने हाल ही में ऊना की पुलिस भर्ती में ग्रांउड टेस्ट पास कर लिया था व लिखित परीक्षा की तैयारी करियर प्वाइंट डिफेंस अकादमी बंगाणा में कर रही रही थी। उधर, अकादमी प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि उसकी पुलिस में जाने की विशेष रुचि थी, जिसको लेकर वह दिन-रात मेहनत कर रही थी। वहीं, अकादमी की छात्रा की अचानक मृत्यु के चलते संस्थान के छात्र-छात्राओं ने मौन रखा। युवती की मां पहले ही चल वसी है व परिवार में पिता व भाई ही है। युवती की आक्समिक मृत्यु पर क्षेत्र के लोगों ने शोक प्रकट किया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App