भाई-बहन के पर्व को सजने लगे बाजार

By: Aug 12th, 2019 12:18 am

रक्षाबंधन नजदीक आते ही रााखियों की खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़

भोरंज-रक्षाबंधन नजदीक आते ही शहर के बाजार राखियों से सजने लगे हैं। भोरंज के जाहू, बस्सी, तरक्वाड़ी, भरेड़ी, अवाहदेवी, लदरौर व पट्टा आदि कस्बों में खासी रौनक देखी जा सकती है। विभिन्न राखियों के साथ ही इस बार खास राखियां बहनों को खूब पसंद आ रही हैं।  शहर में रक्षासूत्र के साथ रोली चावल रखने के लिए फैंसी पर्स पाउच और गिफ्ट की खरीददारी शुरू हो गई है। सौ से दो सौ रुपए में मिलने वाली राखी रेशम के धागे में पिरोई हुई है। राखी को नीले कार्ड में सजाया गया है, जिस पर भाइयों के लिए एक कोटेशन भी लिखा है। रंगीन कागजों पर गोल्ड अक्षरों में खिला हुआ बहन-भाई के प्यार का संदेश देता कार्ड 50 से सौ रुपए में अधिक पसंद किया जा रहा है। राखी विक्रेता ने बताया कि बहनें कार्ड खरीद रही हैं। जिनके भाई शहर से दूर रहते हैं, उन्हें ये कार्ड बहुत पसंद आ रहे हंै। भाई के साथ भाभी के लिए राखी की भी डिमांड है। वहीं, सेंट वाली राखी भी डिमांड में है। यही नहीं, बच्चों के लिए बाजार में डोरेमोन, छोटा भीम और आकर्षक डिजाइनों की राखियां खूब धमाल मचा रही हैं। कॉस्मेटिक्स और राखी की दुकानों पर खूब भीड़ उमड़ रही है। इस बार बाजार में राखी पर रेशम के धागे और कुंदन के नगों से बनी राखियों ने बहनों का दिल जीत लिया है। सोने में लगने वाला कुंदन का नग अब कांच की चूड़ी में लगकर बाजार में धूम मचा रहा है। राखी का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक छा गई है। दुकानदार दुकानों में महिला ग्राहकों को उनकी पसंद की राखियां दिखाने में व्यस्त हैं। कॉस्मेटिक्स की दुकानों में दुकानदारों द्वारा बेहतर तरीके से राखियां सजाई हैं। बाजार में दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष छूट दे रहे हैं। दुकानों में राखियां दस से लेकर 400 रुपए के हिसाब से बिक रही हैं। कंुदन के नगों की राखियां 150 रुपए से 350 रुपए तक, रेशम के धागे की 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक बाजार में बिक रही हैं। वहीं, डोरेमोन, छोटा भीम डिजाइन की राखी 50 से लेकर 100 रुपए नगों के आकर्षक डिजाइन से बनाई गई राखी 400 रुपए के हिसाब बाजारों में बिक रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App