भाखड़ा का जलस्तर गिरा, लोगों को राहत

By: Aug 24th, 2019 12:12 am

स्वारघाट –जिला बिलासपुर के भाखड़ा डैम के फ्लड गेट अभी भी चार फुट तक खुले हैं। यह फ्लड गेट पिछले कुछ दिनों से आठ फुट तक खुले हुए थे, जिनको  बीबीएमबी प्रशासन ने अब चार फुट तक कर दिया है। बता दें कि पिछले दो.तीन दिनों  से बारिश थमने के कारण भाखड़ा डैम के जलस्तर में काफी गिरावट आई है। भाखड़ा डैम का जलस्तर आंकड़े के अनुसार 1678.06 फुट है, वहीं भाखड़ा बांध का इनफ्लो 39999 और आउटफ्लो 54000 क्यूसेक है। फ्लड गेट जो पिछले दिनों से आठ फुट खुले थे, उनको बीबीएमबी प्रशासन की ओर से चार फुट तक किया गया है। अब फ्लड गेटों के माध्यम से 20000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और जनरेशन द्वारा 34000 क्यूसेक पानी सतलुज दरिया में जा रहा है। नंगल डैम से दोनों नहरों  में 23000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App