भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने जीता ओलंपिक टेस्ट इवेंट

By: Aug 21st, 2019 7:15 pm

टोक्यो-भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को ओलंपिक टेस्ट इवेंट जीत लिया। पुरुष टीम ने न्यूजीलैंड को 5-0 से और महिला टीम ने मेजबान जापान को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विश्व की पांचवें नंबर की भारतीय पुरुष टीम ने इस तरह न्यूजीलैंड से लीग मैचों में मिली हार का बदला भी चुका लिया और साथ ही नवंबर में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट के लिए अपनी मजबूत तैयारी का संकेत भी दे दिया है। ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत की जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सातवें, शमशेर सिंह ने 18वें, नीलकांत शर्मा ने 22वें, गुरसाहिबजीत सिंह ने 26वें और मनदीप सिंह ने 27वें मिनट में गोल किया। भारत ने अपने पांचों गोल पहले हाफ में दागे और इस बढ़त को दूसरे हॉफ में बरकरार रखा। विश्व की 10वें नंबर की भारतीय महिला टीम की जीत में नवजोत कौर ने 11वें और लालरेमसियामी ने 33वें मिनट में गोल किए। पुरुष फाइनल में भारत ने अपना पहला गोल पेनल्टी कार्नर पर सातवें मिनट में किया। इसके बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में नौ मिनट के अंतराल में चार गोल दागकर न्यूजीलैंड की चुनौती को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। दूसरे हॉफ में भारतीय टीम कोई गोल नहीं कर सकी लेकिन उसने अपने मजबूत डिफेंस से विपक्षी टीम को भी कोई गोल नहीं करने दिया। महिला फाइनल में भारतीय टीम ने पहले 10 मिनट में दबदबा बनाया और 11वें मिनट में नवजोत ने शानदार मूव पर गोल कर भारत को बढ़त दिला दी। हालांकि अगले ही मिनट में मिनामी शिमिजू ने गोल कर जापान को बराबरी पर ला दिया।  पहला हॉफ 1-1 से बराबर रहने के बाद भारत ने 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिसपर ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के शॉट को जापानी गोलकीपर ने रोक लिया। लेकिन रिबाउंड पर मिली गेंद पर युवा फारवर्ड लालरेमसियामी ने झपटते हुए गोल दागा और भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App