मंदिर तोड़ने के मामले में आप करेगी मुकद्दमा

By: Aug 13th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में श्री गुरु रविदास जी को समर्पित सैंकड़ों वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर को दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली विकास अथॉरिटी (डीडीए) की ओर से बीते 10 अगस्त को भारी पुलिस फोर्स की मदद से तोड़ दिए जाने के बारे में अकाली दल (बादल) पर गलत और झूठा प्रचार करने के दोष लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब बादल दल के विधायकों पर मुकद्मा ठोकेगी। ‘आप’ हैडक्वाटर द्वारा जारी बयान में पार्टी के कोर समिति के चेयरमैन और विधायक प्रिंसिपल बुद्धराम, उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके, कुलतार सिंह संधवां, प्रो. बलजिंदर कौर, रुपिंदर कौर रूबी, जय किशन सिंह रोड़ी, एससी विंग के प्रधान मनजीत सिंह बिलासपुर और सह-प्रधान कुलवंत सिंह पंडोरी (सभी विधायक) सीनियर नेता जस्टिस जोरा सिंह और जालंधर से जिला प्रधान डा. शिव दियाल माली ने स्पष्ट किया कि श्री रविदास मंदिर तोड़-फोड़ में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की कोई भूमिका नहीं, क्योंकि डीडीए पर सीधा कंट्रोल केंद्रीय की भाजपा सरकार का है, जिस का हिस्सा अकाली दल बादल भी है। इस लिए मंदिर तोड़-फोड़ के लिए भाजपा और बादल दल जिम्मेदार हैं। इस गुनाह का क्षतिपूर्ति दोनों को भुगतना पड़ेगा। आप नेताओं ने कहा कि पूरा देश जानता है कि दिल्ली में जमीनी मामले, पुलिस व कानून व्यवस्था और सरकारी नौकरियों में बदली और तैनातियों के मामले का पूर्ण अधिकार केंद्र की मोदी सरकार के पास है और केजरीवाल सरकार चाह कर भी इन मामलों में कुछ नहीं कर सकती, इस लिए केजरीवाल सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग कर रही है। आप नेताओं ने यह भी बताया कि विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा और विधायक कुलतार सिंह संधवां मंदिर मामले को लेकर एक संयुक्त वफद के साथ मंगलवार 13 अगस्त को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी को मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App