मणिमहेश यात्राः 60 सफाई कर्मी तैनात

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

भरमौर – मणिमहेश यात्रा में सफाई व्यवस्था को पुख्ता बनाया जाएगा। जिसके लिए यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर सुलभ इंटरनेशनल के 60 कर्मचारियों की तैनाती की है। साथ ही प्रशासन ने इस बार ठोस व तरल कचरे के पृथीकरण की भी व्यवस्था की है। खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की है। उल्लेखनीय है कि यात्रा के दौरान प्लास्टिक गिलास, पाल बोतल व क्वार्टर प्लेट्स पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। इनका इस्तेमाल करते हुए पाए जाने पर न्यास की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस बार यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर अभी तक 60 के करीब लंगर लगे हुए हैं। एडीएम पीपी सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहेगा इसके लिए सुलभ इंटरनेशनल शिमला की भरमौर इकाई के 60 कर्मचारियों को जिम्मा सौंपा गया है, जो कि भरमौर, भरमाणी, हड़सर, गुई नाला, दुनाली, धनछो, सुंदरासी, गौरीकुंड और डल झील आदि स्थलों पर ठोस व तरल कचरे का पृथीकरण किया जाएगा तदोपरांत उचित स्थलों पर कचरे का निस्तारण करेंगे और ठोस कचरे में प्लास्टिक इत्यादि को यात्रा के उपरांत एकत्रित कर भरमौर उचित निस्तारण हेतु लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंगर आयोजकों को भी कचरा प्रबंधन के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही प्रत्येक लंगर आयोजक को पांच प्री फैबरिकेटेड टायलट बनाने के निर्देश भी दिए गए है। एडीएम ने कहा कि इस मर्तबा 20 अगस्त से ही 13 सेक्टरों में विभाजित यात्रा में सेक्टर अधिकारियों व मेला अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है । जिसमें पुलिस विभाग के सुरक्षा कर्मियों ने टै्रफिक व कानून व्यवस्था का कार्यभार संभाल लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App