महिला की मौत पर शिकायत

By: Aug 18th, 2019 12:12 am

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी से आरोपियों के खिलाफ  मांगी कार्रवाई

मंडी –चच्योट तहसील की एक दलित विधवा महिला को उत्पीडि़त करके डराने-धमकाने और उसकी गैर इरादतन हत्या की शिकायत प्रदेश उच्च न्यायालय को की गई है। इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला के परिजनों व स्थानीय वासियों ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक गांव डंगैंल मौवीसेरी की दमा देवी पत्नी बुधे राम एक दलित विधवा महिला थी। विगत 27 जुलाई को कुछ स्थानीय दबंग लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गांव में आकर महिला को उसकी कब्जे वाली जमीन पर बुलाया। उक्त लोगों व वन कर्मियों ने महिला को बिना किसी शिकायत के मौका पर धमकाया, जिसके कारण हुए हृदयाघात से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं मौका पर आए अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय दबंग महिला की मदद करने के बजाय उसे वहीं छोड़ कर भाग गए। इसके बाद गांव की कुछ महिलाओं ने आवाजें लगा कर महिला के लड़के देशराज को मौका पर बुलाया। महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देशराज ने इस घटना की रिपोर्ट गोहर थाना में दी थी, लेकिन पुलिस ने उक्त दबंगों और वन कर्मियों के खिलाफ  कोई कार्रवाई नहीं की और इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान और संत राम की अगवाई में शुक्रवार को स्थानीय वासियों देश राज, रूप लाल, गोवर्द्धन, राजू बीडीसी सदस्य सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण कुमार के ध्यान में लाया। इसके अलावा जिला पुलिस अधिकारी से भी इस मामले में ठीक तरीके से तहकीकात करवाने और कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App