माइंड आपरेशन अकादमी ने बच्चों का किया मार्गदर्शन

By: Aug 10th, 2019 12:16 am

पद्धर।  माइंड ऑपरेशन अकादमी के निदेशक रामप्रकाश ठाकुर ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल के लिए परीक्षा पेपर देने वाले बच्चों को परीक्षा से पहले पूरी तरह से मोटिवेट किया गया है, ताकि वे अपने पेपर में अच्छा परिणाम हासिल कर सकें। बच्चों को परीक्षा हाल में शांति से बचने के तरीके बताए और खुद पर विश्वास करके अपनी प्रश्न पत्र को हल करने का भरोसा दिलाया गया, ताकि बच्चा आत्मनिर्भर हो करके अपने पेपर को अच्छे नंबरों के साथ पास कर सके बच्चों को मोटीवेट करके सकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर महसूस कर सके। बच्चों को बताया गया वे भविष्य के योद्धा हंै, जो हमारे प्रदेश और देश की रीढ़ है और भविष्य में देश को संपूर्ण विकसित करने में भी अपना योगदान जरूर देंगे। निदेशक रामप्रकाश ठाकुर ने कहा कि बच्चों को पेपर से पहले एग्जाम फोबिया, एग्जाम फीवर और अन्य कई प्रकार की समस्याएं होती हंै, जिनसे बाहर निकलने का तरीका माइंड ऑपरेशन अकादमी में सिखाया जाता है  अकादमी के निदेशक ने बच्चों के सफल भविष्य की कामना की है और आगे अपने जीवन में लगातार पढ़ाई करके बड़े पद पर पहुंच सकें। उसके लिए समय-समय पर मोटिवेशन कक्षाएं और मेडिटेशन करने को भी कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App