मिशन कश्मीर कंप्लीट… बिलासपुर में जश्न ही जश्न

By: Aug 6th, 2019 12:08 am

विधायक सुभाष ठाकुर बोले, इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा दिन

बिलासपुर -सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में शामिल एक और वादे को पूरा कर दिया है। आज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना एक देश, एक निशान, एक पहचान को साकार किया है। उन्होंने आज से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, वहीं लद्दाख को भी अपना केंद्र शासित प्रदेश का नया नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हंै। सुभाष ठाकुर ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने पर अब कश्मीर में रहने वाले पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता नहीं मिलेगी। अब कश्मीर में आरटीआई और सीएजी जैसे कानून लागू होंगे जिससे पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि अब देश का कोई भी नागरिक जम्मू कश्मीर में भूमि खरीद सकता है। सुभाष ठाकुर ने कहा कि अब तक जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। आज देश को प्रबुद्ध नागरिकों ने जहां भाजपा के इस निर्णय का स्वागत किया है।

लड्डू बांटकर और पटाखे फोड़कर मनाया जश्न

बिलासपुर। भारतीय संसद में गृह मंत्री द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने का जो फैसला लिया गया वह एक काबिलेतारीफ  है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिलासपुर इकाई उनके इस फैसले का स्वागत और अभिनंदन करती है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा कि कश्मीर जम्मू को केंद्र शासित प्रदेश बनाना उनकी विधानसभा को यथास्थिति में बनाए रखना भी एक स्वागत योग्य फैसला है और लेह-लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाना भी एक स्वागत योग्य फैसला जिसका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल केंद्र सरकार को इस फैसले में हिंदू समाज के लिए किए गए बहुत बड़े निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App