‘मिस हिमाचल’ की मॉडल पारुल का पूरा पंजाब दीवाना

By: Aug 17th, 2019 12:06 am

सरकाघाट – जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर की तहसील संधोल की ग्राम पंचायत कोठुआं के गांव वाहन की रहने वाली पारुल ठाकुर के पंजाबी सांग  जट्ट नाल वाह के बाद दूसरी एलबम फैसले रिलीज हो गई है। पारुल ठाकुर प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ की फाइनलिस्ट रही। लांच नई एलबम में गाने के वोल मैं तौबा कर तेरे हथ जोड़ खड़ी ने जहां पंजाबी टीवी चैनलों पर धूम मचा रखी है।  वहीं  यू-ट्यूब पर दो दिन में दो लाख व्यू मिले हैं।  इससे पहले पंजाबी चैनल पीटीसी पंजाबी और पीटीसी चकदे पर जट्ट नाल वाह सांग को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा  है।  इस सॉन्ग के गायक लकी संधू इंद्र हैं। यह इस सांग में  पारुल ठाकुर मुख्य भूमिका में बेहतर अदाकारी करती हुई नजर आ रही हैं। पारुल ठाकुर का अगला पंजाबी सोंग भी शीघ्र रिलीज होने वाला है। इस सॉन्ग को लेकर भी पारुल को काफी उम्मीदें हैं। उनके हिंदी, पहाड़ी  सांग आ चुके  है। यह गाना हिमाचल के सैनिकों को समर्पित था। इसके अलावा भी कई पंजाबी गानों में पारुल काम कर चुकी हैं। मौजूदा समय में प्रेसिडेंट शी यूनिवर्सिटी बंगलुरु में एमबीए की पढ़ाई कर रही। पारुल हालांकि अपनी शिक्षा को ही अधिक महत्त्व दे रही हैं, लेकिन उन्हें एक्ंिटग लिए भी ऑफर आ रहे हैं। कोच्चि में डायरेक्टर तस्वीर के फैशन शो में हिस्सा ले चुकी पारुल को 2017 में केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड प्रदेश में शिक्षा योजना में अपना ब्रांड एंबेसडर भी रही हैं। पारुल ‘मिस हिमाचल 2017’ में टॉप-20 में स्थान बना चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App