मुख्यमंत्री दो दिन चंबा दौरे पर

By: Aug 3rd, 2019 12:20 am

मिंजर मेले के समापन पर करेंगे शिरकत, शोभायात्रा के बाद बांटेंगे इनाम

 चंबा —अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के समापन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मिंजर मेले की शोभायात्रा में शिरकत करने के अलावा पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री चंबा सदर हलके में करोड़ों रुपए से निर्मित विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कर लोगों को सौगातें भी सौंपेगे। यह जानकारी डीसी चंबा विवेक भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रविवार दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे हेलिकाप्टर के जरिए चंबा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रविवार को राजकीय महाविद्यालय के पीजी ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शीतला पुल के पास ओबडी, माई का बाग और सुल्तानपुर कस्बे के लिए निर्मित होने वाली सीवरेज स्कीम की आधारशिला रखने के बाद पुलिस लाइन में प्रशासनिक खंड का उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री स्टेट बैंक के पास चंबा शहर के लिए पुरानी पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण कार्य का नींव पत्थर रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चौगान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाकर विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री सांझ पहर अखंड चंडी पैलेस से मिंजर मेले के समापन पर निकलने वाली शोभायात्रा की अगवाई करेंगे। मुख्यमंत्री मिंजर मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भी मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। मुख्यमंत्री पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता एवं मिंजर स्मारिका का विमोचन भी करेंगे। उनका रात्रि ठहराव चंबा में रहेगा। पांच अगस्त को फूलणू टाला में साल नदी पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री साहो में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण करने के बाद बालू में रावी नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन भी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App