मैहरे-बिझड़ी सड़क से भरे सैंपल

By: Aug 9th, 2019 12:15 am

पानी के रिसाव से उखड़ी टायरिंग, विभाग ने रोड को ठीक करवाने का दिया आश्वासन

बिझड़ी -मैहरे से घोड़ीधवीरी वाया बिझड़ी संपर्क सड़क का विस्तारीकरण युद्ध स्तर पर चला हुआ है और मई 2020 तक लगभग 27 किलोमीटर लंबी इस सड़क का कार्य पूरा करने की निर्धारित तिथि भी तय की गई है। इसमें पिछले कुछ महीनों में मैहरे से खुरपड़ी तक लगभग 11 किलोमीटर सड़क  पर टायरिंग का कार्य किया जा चुका है और  रिटेनिंग वाल भी लगाए जा चुके हैं। बाकि बचे कार्य को भी पूरा किया जा रहा है, लेकिन जिस 11 किलोमीटर सड़क के कार्य में खज्जियां और सरला नामक जगह पर टायरिंग साथ-साथ उखड़ने लगी थी और मीडिया में भी बार-बार आने लगा था उसके पीछे रहे कारणों की जांच में संबंधित विभाग जुट चुका है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो जहां से टायरिंग उखड़ रही है। वहां जमीन के नीचे आईपीएच विभाग की नालियां गुजर रही हैं और उनके रिसाब से समस्या उत्पन्न हुई है। विभाग ने ये भी बताया कि कुछ जगहों में पानी मुटाव होता है, जिससे वहां टायरिंग टिक नहीं सकी। संबंधित विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि टायरिंग उखड़ने वाली जगहों  से मिट्टी के सैंपल भरे गए हैं, जिससे मामला सामने आ जाएगा। उन्होंने गुणवत्ता की जांच  को लेकर कहा कि विभाग ने रेता, बजरी, तारकोल या अन्य जांच पूरी ईमानदारी से की है। विभाग ने बताया कि यदि टायरिंग उखड़ रही है, तो उसमें पूरा स्ट्रैच डाला जाएगा। अभी कार्य चला हुआ है और लंबा काम है, जहां भी कोई ऐसी समस्या उत्पन्न होगी वह विभाग की जिम्मेदारी है कि उसे ठीक करवाकर देगा। अभी काम चला हुआ है। समय सीमा से पहले कार्य पूरा कर रोड का लोकार्पण किया जाएगा। संबंधित विभाग सड़क उखड़ने वाली जगह को गहराई तक खोदकर मैटीरियल को निकालकर दोबारा  मैटीरियल डालेगा। बताते चलें कि कुछ स्थानों पर सड़क उखड़ने का मुद्दा लगातार समाचार पत्रों में उठ रहा था। बार-बार सवाल उठाए जाने के बाद विभागीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया सामने आई है। अब देखना ये है कि जांच के बाद कारण सामने आने पर समस्या कहां तक दूर हो पाती है या फिर ये सब बातें केवल मात्र तसल्ली देने के लिए की जा रही हैं। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग बड़सर सहायक अभियंता अनिल कुमार का कहना है कि टायरिंग उखड़ने के पीछे पानी का रिसाव है। उन्होंने बताया कि कई जगहों में आईपीएच विभाग की नालियां सड़क के नीचे  से गुजर रही हैं और कुछ में पानी मुटाव हो रहा है। उन्होंने बताया कि मिट्टी के सैंपल भरे गए हैं, शीघ्र ही पूरा स्ट्रैच डाला जाएगा और अभी सड़क का कार्य चला हुआ है। जनता को सही सड़क बनाकर लोकार्पित की जाएगी। इसके लिए विभाग प्रयासरत है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App