मोरसिंघी में महिला खिलाड़ी सीख रहीं हैंडबाल की बारीकियां

By: Aug 25th, 2019 12:03 am

कुठेड़ा -खेल जगत में अपनी एक पहचान बना चुकी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के मैदान में आजकल भारत के हर राज्य से महिला हैंडबाल खिलाड़ी अभ्यास कर रही हैं। इन खिलाडि़यों में काफी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी है। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के मैदान में भारतीय रेलवे महिला हैंडबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता बताया कि शिविर पांचवें दिन वरिष्ठ अधिवक्ता, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला बाल कल्याण समिति सदस्य बिलासपुर पवन चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। इतने कम समय में इतना नाम व खिलाडि़यों ने इतनी उपलब्धियां हासिल की है वो काबिलेतारीफ है। एक से बढ़कर एक खिलाड़ी यहां हैं। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा सहयोग हमेशा आपके साथ रहेगा। मुख्यातिथि के मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में पहुंचने पर सभी खिलाडि़यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता, सचिन चौधरी व अन्य ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिन चौधरी, स्नेहलता, जगदंबा शर्मा, मनोरमा चौहान, कोच अरविंद यादव, भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के मैनेजर सुरेंद्र कुमार, व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App