मोरसिंघी में हैंडबाल की ट्रेनिंग शुरू

By: Aug 21st, 2019 12:19 am

शिवा कालेज के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, खिलाडि़याें का हौसला बढ़ाया

कुठेड़ा –मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में लगातार तीसरी बार भारतीय रेलवे महिला हैंडबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ सोमवार सायं शिवा इंजीनियरिंग कालेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अपने संबोधन में पुरुषोत्तम शर्मा कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं आज यहां आने का मौका मिला। क्योंकि इस हैंडबाल नर्सरी में बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारतीय हैंडबाल टीम में खेल कर हमारे जिला का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया है। मुझे गर्व होता है कि ये हैंडबाल नर्सरी घुमारवीं में है जहां के हम रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हैंडबाल के क्षेत्र में स्नेहलता का योगदान सराहनीय है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि मैंने ये खेल पहली बार देखा है व मुझे यह खेल देख बहुत अच्छा लगा। उन्होंने सभी खिलाडि़यों से आह्वान किया कि आप दिल से व मन लगा कर खेल खेले व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना, अपने परिवार का, अपने गुरुओं का, जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आपको जब भी मेरे सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी हाजिर हो जाउंगा। इस मौके पर मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, स्नेहलता, सचिन चौधरी, राहुल, शहजाद चौहान व अन्य ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, शहजाद चौहान, राहुल चौहान प्रधान नलवाड़ मेला मोरसिंघी के आर रतन, आईआर शर्मा, इंदु राम शर्मा, बाबूराम, अरविंद यादव कोच भारतीय रेलवे महिला हैंडबाल टीम, सुरेंद्र कुमार मैनेजर भारतीय महिला हैंडबाल टीम व मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App