मोहाली में नगर कीर्तन का स्वागत

By: Aug 12th, 2019 12:02 am

श्री गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व में उमड़ा जनसैलाब, दर्शन की होड़ में रुका ट्रैफिक

चंडीगढ़ – श्री गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहब से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन रविवार सुबह मोहाली पहुंचा। पहले नगर कीर्तन तीन दिन पहले शहर में पहुंचना था, लेकिन लोगों की श्रद्धा के सामने नगर कीर्तन में चल रहे वाहनों की गति को धीमे कर दिया है। हजारों की संख्या में संगत नगर कीर्तन के दर्शन करने के लिए शहरों में पहुंच रही है, जिस कारण देरी हो रही है। मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में पहुंचे नगर कीर्तन का संगत की ओर से खुशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर कीर्तन के दर्शन के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ देखने को मिली। बता दें यह नगर कीर्तन देश के सारे राज्यों से होकर गुजरेगा।

घर बैठे देख सकेंगे पूरा नजारा

नगर कीर्तन जीपीआरएस सिस्टम से जुड़ा है। वेब ऐप से नगर कीर्तन की पूरी जानकारी मिल सकेगी। यह जीपीआरएस सिस्टम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लगाया गया है। ट्रैकिंग सिस्टम को लगाने का उद्देश्य है कि लोगों को इस नगर कीर्तन की जानकारी घर बैठे ही मिल सके। नगर कीर्तन में शामिल गुरु साहिबान के ऐतिहासिक शस्त्रों व गुरु नानक साहिब के खड़ाऊ वाली बस संगत के आकर्षण का केंद्र रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App