यमुना-गिरि से रेस्क्यू किए नौ लोग

By: Aug 20th, 2019 12:01 am

पांवटा में एनडीआरएफ-स्थानीय गोताखोरों ने बचाए लोग

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में यमुना और गिरि नदी में टापू और गुरुद्वारे में फंसे नौ लोगों को प्रशासन ने सोमवार को सुरक्षित निकाल लिया है। इसमें एक व्यक्ति को जहां स्थानीय गोताखोरों ने गिरि नदी के टापू से बचाया, वहीं, बहराल में यमुना नदी के बीच फंसे एक व्यक्ति को भी स्थानीय गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाला। इसके साथ गाजियाबाद से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने बहराल के कोंच वैली गुरुद्वारे से सात लोगों को रेस्क्यू किया। यह ऑपरेशन करीब सात घंटे तक चला। अभी भी गुरुद्वारा में तीन ग्रंथी और एक सेवादार मौजूद हैं, जो बाहर नहीं आना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक दिन का पहला रेस्क्यू आपरेशन गिरि नदी में मुगलवाला करतारपुर के पास सुबह आठ बजे स्थानीय गोताखोरों द्वारा किया गया। स्थानीय निवासी विवेक कुमार, जो खेतों में घुसे जानवरों के निकालने के लिए गया था, लेकिन अचानक नदी में पानी आ गया जिसके कारण यह बीच नदी में फंस गया। सोमवार सुबह आठ बजे स्थानीय गोताखोर अनिल कश्यप, शुभम, राजेंद्र, शिवा, प्यारे लाल आदि ने उसे उफनती नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं, करीब नौ बजे बहराल में यमुना नदी के बीच टापू पर फंसे हरियाणा के एक व्यक्ति को भी स्थानीय गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद बहराल के ही कौंच वैली गुरुद्वारे में करीब 11 लोगों के फंसे होने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई। टीम ने गुरुद्वारे में फंसे सात श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि तीन ग्रंथी और सेवादार गुरुद्वारे में ही रुके हैं। बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ ने लगभग सात घंटे के ऑपरेशन में सात लोगों को सुरक्षित निकाला। एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने बताया कि यमुना और गिरि नदी में फंसे कुल नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App