रामशहर क्वारनी 11 किलोमीटर सड़क होगी चकाचक

By: Aug 6th, 2019 12:02 am

नालागढ़ –नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र की रामशहर क्वारनी 11 किलोमीटर सड़क की दशा 11 करोड़ 50 लाख 40 हजार रुपए से पूरी तरह से बदल जाएगी। यह सड़क, जहां यातायात के लिए उत्तम ढंग से बनाई जाएगी, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी मजबूत बनेगी। इस सड़क के बनने से एक दर्जन से गांवों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल के तहत इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मंजूरी के लिए भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही इसके टेंडर की प्रक्रिया आरंभ होगी। विभाग को इसकी स्टेट टेक्नीकल अथॉरिटी से मंजूरी मिल चुकी है। इस सड़क को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा, ताकि सड़क की डयूरेबिलिटी बढ़ सके, वहीं लोगों को भी इस सड़क का भरपूर लाभ मिल सके। जानकारी के अनुसार रामशहर क्वारनी सड़क की दशा को लोक निर्माण विभाग द्वारा सुधारा जाएगा। इस सड़क मार्ग के तहत रामशहर, बहरोटा, बैहली, बरोग, बैरछा धार, गुनाहकलां, गुनाह खुर्द, कनोयला निचला व उपरला, क्वारी, कोठी, कनसोग सहित आसपास के गांवों की 6500 आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। विभाग के मुताबिक इस सड़क की बीएम, बीसी लेयर बिछाई जाएगी और ड्रेनेज की माकूल व्यवस्था की जाएगी। सड़क में इंटरलॉकिंग टाइलें भी लगाई जाएंगी, ताकि सड़क मजबूत बन सके और पानी वाली जगह भी मजबूत बन सके। यातायात को सुचारू बनाने के लिए आई कैट लगाए जाएंगे, वही क्रैश बैरियर का भी उचित प्रबंध होगा, ताकि सड़क मजबूती के साथ-साथ यातायात की दृष्टि से भी सुगम बन सकंे। बता दें कि यह सड़क कई जगहों से कच्ची है और सड़क की टायरिंग अभी 3.05 मीटर है और इसके सुधार के काम होने से इसकी चौड़ाई भी 3.75 मीटर बन जाएगी। सड़क के बीच पानी वाले मार्ग पर इंटर लॉकिंग टाइलों की व्यवस्था होगी, ताकि सड़क को कोई नुकसान न हो। वहीं यातायात की दृष्टि से भी सड़क को मजबूत बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल के एक्सईएन संजीव अग्निहोत्री ने बताया कि विभाग द्वारा इस सड़क की अपग्रेडशन की जाएगी, जिसके तहत एसटीए से अप्रूवल मिलने के उपरांत पीएमजीएसवाई को इसकी 11.50 करोड़ की डीपीआर बनाकर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई से इसकी स्वीकृति मिलते ही इसका टेंडर प्रौसेस शुरू होगा और युद्धस्तर पर सड़क का काम करवाया जाएगा। यह सड़क, जहां मजबूत बनेगी, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी इसे पूरी तरह से लैस बनाया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App