रायसन स्कूल ने चूमी हैंडबाल की ट्राफी

By: Aug 28th, 2019 12:20 am

अंडर-19 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चमकाया नाम, सुल्तानपुर की छात्राएं सेकेंड

कुल्लू -खेल मैदान में चल रही अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। अंतिम दिन खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिक्षा उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर उपस्थित हुए। वहीं, इस दौरान सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद भी उपस्थित रहे।  विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। अंतिम दिन फाइनल मैच बास्केटबाल, हैंडबाल व फुटबाल के करवाए गए। जहां पर छात्र व छात्राओं ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और पहला स्थान हासिल करने में छात्राओं ने भी छात्र खिलाडि़यों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया और जमकर तालियां बटोरीं। अंतिम दिन हैंडबाल प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में फाइनल मैच में रायसन स्कूल ने बाजी मारी, जबकि दूसरे स्थान पर सुल्तानपुर स्कूल की छात्राएं रहीं। इसी तरह के हैंडबाल में छात्र वर्ग में पहले स्थान पर भुंतर स्कूल व दूसरे पर थरास स्कूल रहा। बास्केटबाल प्रतियोगिता में पहले स्थान पर छात्रा वर्ग में जिभी व दूसरे पर रायसन स्कूल रहा। छात्र वर्ग में पहले स्थान पर ढालपुर स्कूल व दूसरे पर कटराइर्ं स्कूल ने बाजी मारी। फुटबाल प्रतियोगिता में पहले स्थान पर ढालपुर स्कूल रहा, जबकि दूसरे स्थान पर भारत भारती स्कूल ने बाजी मारी। वहीं, ्र्रसहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आने वाले अगले माह में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कुल्लू में होने वाली है। इसे लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में दो सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App