राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा तीन नवंबर को

By: Aug 6th, 2019 12:01 am

एससीईआरटी सोलन 41 सेंटर्ज से सिलेक्ट करेगा 832 छात्र

सोलन  – भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा-2019 इस वर्ष प्रदेश भर में तीन नवंबर को आयोजित की जाएगी। एससीईआरटी सोलन द्वारा राज्य स्तर पर विभिन्न 41 केंद्रों में होने वाली इस चयन परीक्षा में प्रदेश से 832 गरीब विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से जमा दो कक्षा तक चार वर्षों के लिए प्रति माह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को सात सितंबर तक आवेदन करना होगा। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष एनएमएमएस परीक्षा का आयोजन देश भर में किया जाता है। वहीं, इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश में किया जाता है। परीक्षा का आयोजन एससीईआरटी सोलन द्वारा किया जाता है। एससीईआरटी सोलन की प्राचार्या डा. नम्रता टिकू ने कहा कि इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आवेदन पत्र एससीईआरटी सोलन की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है या फिर शिक्षा उपनिदेशक व एससीईआरटी सोलन के कार्यालय से निःशुल्क सात अगस्त तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं है। आवेदनकर्ता किसी भी सरकारी स्कूल या अनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूल की आठवीं कक्षा का विद्यार्थी होना चाहिए, जिसके माता-पिता की सभी स्रोतों से वार्षिक आय एक लाख पचास हजार रुपए अधिक न हो। विद्यार्थी ने सातवीं कक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। योजना के तहत दो तरह की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहले बौद्धिक योग्यता परीक्षा (मैट) और फिर शैक्षिक योग्यता परीक्षा (सैट) होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App