रिवालसर में राज्य स्तरीय युवा मंच का आगाज

By: Aug 25th, 2019 12:02 am

 रिवालसर -भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा मंच का आयोजन किया जा रहा है।  जिस दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय के 97 रोवर-रेंजर्स व ओपन क्रू के रोवर्ज भाग ले रहे हैं। युवा मंच के शुभारंभ समारोह के मुख्यातिथि डा. अश्वनी कुमार शर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य राज्य कार्यकारिणी सदस्य हिमाचल प्रदेश ने रोवर्ज और रेंजर्स से कहा कि स्काउटिंग की महानता का परिचय इसकी 50 मिलियन की सदस्यता का होना है और रोवर-रेंजर्स का आदर्श वाक्य सेवा है इस शब्द की गहनता को समझना भी आवश्यक है। उन्होंने सभी युवा प्रतिभागियों को युवा मंच के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दीं। शिविर के मुख्य संचालन पंकज गुप्ता ने प्रथम चरण में प्रदेश से आए प्रतिभागी रोवर-रेंजर्स के अंतर्गत चलाए जा रहे युवा मंच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस मंच का मुख्य उद्देश्य आप जैसे युवाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि आप सभी स्काउटिंग में रहकर एक बेहतर विश्व का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि इस शिविर से आठ रोवर रेंजर्स को राष्ट्रीय स्तर के युवा मंच के लिए चयनित किए जाएंगे, जो हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व ओडिशा में करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App