रेजोनेंस की छात्रा वंशिका का रिकार्ड

By: Aug 6th, 2019 12:06 am

नई दिल्ली – रेजोनेंस कोटा की छात्रा और तीन बार की विश्व रिकार्डधारी वंशिका शर्मा ने बनाया अपना चौथा और पांचवां विश्व रिकार्ड बना दिया है। हाल ही में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में एक ही दिन एक साथ वंशिका ने दो विश्व रिकार्ड बनाए है। इनमें से एक रिकार्ड के अंतर्गत वंशिका ने 45 खरब 90 अरब 21 करोड़ 4 लाख 92 हजार 3 सौ 97 का पहाड़ा 43 सेकंड में लिखकर बनाया। वहीं, दूसरे रिकार्ड के अन्तर्गत वंशिका ने दोनों हाथों से तीन भिन्न-भिन्न अंकों की टेबल 36 सेकंड में लिखकर नया रिकार्ड स्थापित किया। इससे पहले वंशिका ने पहला विश्व रिकार्ड 14 अप्रैल 2018 में चिड़ावा (झुंझुनू) में विश्व की सबसे तेज गति से 10 अरब ऊपर की संख्या की टेबल लिखकर बनाया। दूसरा विश्व रिकार्ड कोटा रेजोनेंस में 21 जून 2018 में विश्व की सबसे बड़ी टेबल 280 अंकों की टेबल लिखकर बनाया। तीसरा विश्व रिकार्ड पांच मार्च 2019 को कोटा के रेजोनेंस में ही बनाया है, जिसमें वंशिका ने दोनों हाथों से एक साथ भिन्न-भिन्न तीन अंकों की टेबल को एक मिनट से कम समय में लिखा। यह रिकार्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है। रेज़ोनेंस के प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि जब वह पहली बार वंशिका की प्रतिभा से अवगत हुए, तब उन्होंने वंशिका के माता-पिता को सुझाव दिया कि वह वंशिका की आगे की पढ़ाई कोटा में रहकर करवाए, जिससे कि आगे चलकर उसकी इस प्रतिभा को निखारा जा सके और इसके लिए रेजोनेंस वंशिका को निःशुल्क पढ़ाने व आवास की संपूर्ण व्यवस्था करेगा और इसके बाद पिछले साल वंशिका ने उन्होनें रेज़ोनेंस के पीसीसीपी डीविजन कक्षा आठवीं में प्रवेश लिया। वर्तमान में ही कक्षा नौवीं की छात्रा है व रेजोनेंस से ही आईआईटी की तैयारी करके भविष्य में मुंबई आईआईटी में जाना चाहती है। रेजोनेंस हमेशा प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहन देने में अग्रसर रहा है। रेजोनेंस से पढ़कर ही बिहार के रहने वाले सत्यम कुमार ने साल 2012 में 12 वर्ष की आयु में आईआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर सबसे कम आयु में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने का रिकॉर्ड स्थापित किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App