रोमांचक जीत के साथ प्रणीत विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

By: Aug 23rd, 2019 12:06 am

बासेल (स्विट्जरलैंड) – भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बीसाई प्रणीत ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप-2019 के अपने तीसरे दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया के एंटोनी सिनीसुका गिटिंग को हराकर चैंपियनशिप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 16वें सीड प्रणीत ने छठी सीड गिटिंग को 21-19, 21-13 से हरा दिया। प्रणीत ने 42 मिनट में यह मुकाबला जीता। वर्ल्ड नंबर-19 प्रणीत और वर्ल्ड नंबर-8 गिटिंग के बीच पहले गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। प्रणीत एक समय 11-8 से आगे थे, लेकिन गिटिंग ने वापसी करते हुए 13-13 से बराबरी हासिल कर ली और फिर 18-15 की बढ़त बना ली। फिर, प्रणीत ने वापसी की और स्कोर को 19-19 से बराबरी पर ला दिया। भारतीय खिलाड़ी ने फिर लगातार दो अंक लेकर 21-19 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में प्रणीत ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 5-1 की बढ़त कायम कर ली। लेकिन, गिटिंग ने फिर वापसी की और 8-6 की बढ़त बना ली। इसके बाद, प्रणीत ने एक बार फिर से 11-11 से बराबरी हासिल कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद 16-12 से बढ़त बनाई। प्रणीत ने यहां से बढ़त कायम रखते हुए 21-13 से गेम और मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में कदम रख दिया।

सायना-श्रीकांत तीसरे दौर में

सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने अपने-अपने सिंगल्?स मुकाबले जीतकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2019 के अगले दौर में स्थान बना लिया है। सायना  को पहले राउंड में बाई मिली थी। दूसरे दौर के मुकाबले को जीतने में उन्होंने ज्यादा वक्त नहीं लगाया और वर्ल्ड नंबर-72 नीदरलैंड्स की सोराया डे विक इजर्बेजन को 21-10, 21-11 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बना ली। श्रीकांत ने इजरायल के मिशा जिलबेरमन को 57 मिनट में 13-21, 21-13, 21-16 से शिकस्त दी।

प्रणय ने छुड़ाए नंबर मोमोटा के पसीने

बासेल। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप-2019 के अपने तीसरे दौर के मुकाबले में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा से हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गए। टॉप सीड मोमोटा ने गुरुवार को एक कड़े मुकाबले में प्रणय को 21-19, 21-12 से पराजित किया। नंबर वन मोमोटा ने 56 मिनट में यह मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में मोमोटा का सामना 14वीं सीड मलेशिया के ली जी जिया से होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App