लक्कड़ बाजार की छात्राअाें ने निहारी विधानसभा

By: Aug 28th, 2019 12:19 am

शिमला-विधानसभा मानसून सत्र के दौरान सदन की कार्रवाई देखने के लिए मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लक्कड़ बाजार की छात्राएं पहुंची। इस दौरान इन छात्राओं ने विधानसभा के सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों पर सरकार के मंत्री किस तरह जवाब देते हैं इस पर ध्यानपूर्वक तरीके से गौर किया। कार्रवाई को देखने के पश्चात प्रदेश  के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने छात्राओं को विधानसभा सत्र की पूरी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने उस दौरान चल रहे स्वास्थ्य मुद्दे पर चर्चा के बारे में बताते हुए सरकार की सहारा व हिमकेअर योजनाओं से भी छात्राओं को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि नियम 130 के तहत कोई भी किसी मुद्दे पर प्रश्न पूछ सकता है। उन्होंने छात्राओं को प्रश्नकाल से संबंधित जानकारी भी दी। इस दौरान छात्राओं ने भी अपने अनुभव सांझा किए। पीजी कालेज सोलन की छात्राओं ने भी सदन की कार्रवाई देखी। डीएमवी पब्लिक स्कूल शिमला सहित लॉ कालेज शिमला के छात्रों ने भी बखूबी जानकारी हासिल की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App