लाहुल-स्पीति में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

By: Aug 2nd, 2019 12:01 am

परिवहन मंत्री  बोले, जनजातीय जिला में जल्द तैयार किए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन

केलांग – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। एचआरटीसी प्रबंधन लाहुल-स्पीति में इस साल ही चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा । प्रदेश में लाहुल-स्पीति पहला ऐसा कबायली जिला होगा, जहां पर इलेक्ट्रिक बसों को एचआरटीसी दौड़ाएगा। लाहुल दौरे पर पहुंचे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी होने के बाद जहां लाहुल-स्पीति शेष विश्व से कट जाता है, लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि रोहतांग दर्रे पर भारी हिमपात तो हुआ,लेकिन लाहुल में बर्फबारी नहीं हुई। ऐसे में लांग रूट की बसों का संचालन लाहुल से नहीं हो पाता, लेकिन लोकल रूटों पर निगम बसें दौड़ाता है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सर्दियों में डीजल जम जाता है, जिस कारण कई रूटों को रद्द करना पड़ता है, लेकिन इलेक्ट्रिक बसों को आसानी से सर्दियों में लाहुल-स्पीति में चलाया जा सकता है। ऐसे में निगम जल्द ही चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चरणबद्ध  तरीके से इलेक्ट्रिक बसों को यहां चलाएगा। उन्होंने गुरुवार को केलांग बस अड्डा व हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला का निरीक्षण भी किया।   उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति के लिए पांच नई बसें भेजी गईं हैं तथा स्थानीय लोगों को छोटे रूटों पर बसें चलाने के लिए शीघ्र ही क्षेत्रीय प्रबंधकों के माध्यम से परमिट प्रदान किया जाएगा। उन्होंने निगम कर्मचारियों के आवासीय भवन की मरम्मत के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को पर्वतारोहण संस्थान के माध्य्म से उच्च गुणवत्ता की स्नो किट प्रदान की जाएगी,  परिवहन मंत्री ने गुरुवार को उदयपुर-चिमरट बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने उदयपुर, त्रिलोकी नाथ, तांदी, बिलिंग तथा केलांग में लोगों की समस्या सुनी । इस दौरान भारतीय मजदूर संघ हिमाचल पथ परिवहन निगम के महामंत्री राज कुमार ने एक मांग पत्र भी परिवहन मंत्री को सौंपा।  निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने परिवहन मंत्री का पारंपारिक ढंग से खतक व टोपी भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक अमर नेगी, परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास स्मृतिका नेगी, जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य पुष्पा देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App