लेक्चरर नहीं बनाएंगे टीचर डायरी

By: Aug 7th, 2019 12:01 am

शिक्षा विभाग ने मानीं प्रवक्ता संघ की मांगें, रजिस्टर पर एक बार ही लगानी होगी हाजिरी

मंडी – शिक्षा विभाग ने प्रदेश प्रवक्ता संघ की मांगों को हरी झंडी दे दी है।  विभाग ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि अब प्रबक्ता टीचर डायरी मेंटेन नहीं करेंगे। इसके साथ ही प्रवक्ताओं को बायोमीट्रिक मशीनों में दो बार हाजिरी लगानी होगी, लेकिन इसके साथ प्रवक्ताओं को रजिस्टर पर एक बार हाजिरी लगानी पड़ेगी। हालांकि इससे पहले प्रवक्ताओं को रजिस्टर पर दो बार हाजिरी लगानी पड़ती थी। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने प्रवक्ताओं को टीचर डायरी के कार्य में राहत प्रदान की है। स्कूल प्रवक्ता अब टीचर डायरी भी मेंटेन नहीं करेंगे, लेकिन इस कार्य की जगह प्रवक्ताओं को हर माह सिलेबस को रिव्यू करना होगा। शिक्षा विभाग द्वारा प्रवक्ताओं की मांगों पर सहमति बनने पर प्रदेश में खुशी की लहर है। बता दें कि हाल ही में प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की बैठक शिक्षा विभाग के साथ आयोजित की गई थी। बैठक में संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, महासचिव संजीव ठाकुर, वित्त सचिव धीरज ब्यास, संगठन सचिव राजेश सैणी सहित अन्य ने शिक्षा निदेशक के समक्ष समस्त मांगों को रखा। प्रवक्ता संघ ने पदनाम बहाल होने संबंधी घोषणा शीघ्र जारी करने, प्रवक्ताओं का पदोन्नति कोटा बढ़ाने, प्रवक्ताओं को डायरी लिखने संबंधी और रजिस्टर पर दो बार हाजिरी लगाने संबंधी आदेश निरस्त करना सहित अन्य मांगों को मुख्य रूप से उठाया। प्रवक्ता  संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह के नेतृत्व  प्रवक्ता संघ ने बैठक में डायरी के मुद्दे पर अपने पक्ष रखते हुए बताया था कि वर्ष 1986 में प्रदेश में जमा दो प्रणाली को लागू किया गया था और जिस प्रकार की लेक्चर व्यवस्था उससे पहले कालेजों में थी, उसी प्रकार की व्यवस्था को जमा दो प्रणाली के तहत जमा एक तथा दो कक्षाओं के लिए भी लागू किया।

शिक्षा विभाग का धन्यवाद

प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों के अनुसार बायोमीट्रिक व्यवस्था लागू होने के बाद सभी स्कूलों में प्रवक्ता एक बार उपस्थिति रजिस्टर पर व दो बार बायोमीट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज करते थे। अब प्रवक्ताओं को दो बार बायोमीट्रिक मशीन के साथ-साथ रजिस्टर पर भी दो बार उपस्थिति दर्ज करनी पड़ रही थी। शिक्षा निदेशक के साथ वर्षों पुरानी प्रवक्ता संघ की मांग पर लिखित रूप में सहमति बनी है। इसके स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App