लेक्चरर पदनाम पर आपको साधुवाद

By: Aug 31st, 2019 12:12 am

पीजीटी का पदनाम प्रवक्ता करने पर सरकार का जताया आभार

रोहडू -स्कूल प्रवक्ता संघ जिला शिमला ने सरकार की ओर से पीजीटी पदनाम बदलकर प्रवक्ता बनाने की अधिसूचना जारी करने से प्रवक्ता संघ का मान सम्मान बढ़ाने का अपना वादा पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार जताया  है। इसके साथ ही संघ ने सरकार से अधिसूचना में हुई त्रुटियां जैसे कि छठी से बारहवीं कक्षा तक पढ़ाना आदि को दूर करने का आग्रह भी किया है। संघ ने तर्क देते हुए बताया कि जब वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स के दो या तीन पद व सी एंड वी के सभी पद स्वीकृत व हजारों की संख्या में भरे हुए हैं तो प्रवक्ताओं पर ऐसे आदेश लागू करना तर्कसंगत नहीं है। ऐसे आदेश किसी राज्य के न तो नवोदय विद्यालय और न ही केंद्रीय विद्यालय में लागू हैं। वहीं नई शिक्षा नीति में ऐसा कोई प्रावधान भी नहीं है। इसलिए सभी प्रवक्तागण इस आदेश को संशोधित करने की  मांग करता हैं। संघ का कहना है कि 23 नवंबर 2018 को पालमपुर विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिक्षा मंत्री, विधायकों व अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में पीजीटी पदनाम को बिना शर्त प्रवक्ता करने की घोषणा की थी ताकि विद्यालयों में पढ़ाई का वातावरण बन सके व प्रवक्ताओं में एकरूपता आ सके। संघ के जिला प्रधान लोकेंद्र सिंह नेगी, महासचिव अजय नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र मेहता, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान केदार रांटा, राज्य सचिव भगत पिथियान, देस राज नारटा, राज्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, जिला मुख्य सलाहकार ज्ञान चौहान, जिला प्रेस सचिव मनोरमा भारद्वाज, राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रेमपाल दुलटा, यशपाल ठाकुर, पूर्व जिला प्रधान राजेंद्र वर्मा, उमेश दाउटू, देवेंद्र लकटु, नरेश भारद्वाज, विशाल ठाकुर, निशा शर्मा, मिना नेगी, कुसुम जरेठ, आशा ठाकुर, चंद्रकांता, पूनम होटा, अंजू गुप्ता, उमा चौहान सहित जिला के सभी प्रवक्ताओं ने  आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार की दूसरे शिक्षक संगठनों के दुष्प्रचार का शिकार न हो क्योंकि प्रवक्ता संघ अपने प्रवक्ता साथियों के हितों की रक्षा करने के लिए सक्षम, वचन बद्ध एवं संघर्षरत है। स्कूल प्रवक्ता संघ जिला शिमला सरकार से यह मांग करता है कि अधिसूचना की शर्तों को शीघ्र अतिशीघ्र बदलकर प्रवक्ताओं के साथ न्याय करें। सभी प्रवक्ताओं ने निर्णय लिया कि इसी मुद्दे पर प्रवक्ता संघ जिला शिमला की आपात बैठक होनी निश्चित हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App